नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अपने प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार का निलंबन आदेश वापस ले लिया है। इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के मामले में चार जुलाई को राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से निलंबन आदेश साझा करने का आदेश जारी किया था। फिलहाल उपराज्यपाल की सहमति से दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी आदेश संख्या 397 वापस ले लिया गया है।इससे पहले मुख्यमंत्री द्वारा राजेंद्र कुमार का निलंबन आदेश जारी करने के बाद गृह मंत्रालय ने कहा था कि दो निलंबन आदेश जारी होने पर एक के लिये या उसी कारण से सेवा नियम के तहत सक्षम प्रावधान नहीं है। दो निलंबन आदेश जारी होने के संदर्भ में कसूरवार अधिकारी द्वारा इसका किसी मुकदमे या निजी हित के लिये प्रयोग कर सकता है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने कहा था कि दिल्ली सरकार को सलाह दी जाती है कि राजेंद्र कुमार के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा जारी निलंबन आदेश वापस लिया जाये।