नई दिल्ली । विश्व के कई देशों में धातु, लेदर एवं लेदर उत्पादों तथा खनिज क्षेत्र में काम करने वाली टाटा समूह की सहयोगी इकाई टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड ने दीपक प्रेमनारायण को अपना नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया है। कंपनी द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि श्री प्रेमनारायण की नियुक्ति 1 अगस्त से प्रभावी हो गई है।
नवनियुक्त नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर दीपक प्रेमनारायण आईसीएस कंपनी के संस्थापक और एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं। यह कंपनी भारत सहित अफ्रीका के कई देशों में रियल एस्टेट, असेट मैनेजमेंट और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। दीपक प्रेमनारायण टाटा इंटरनेशनल के डायरेक्टर अरुण कुमार वोरा का स्थान का लेंगे जो कई सालों तक कंपनी को अपनी सेवाएं देने के बाद 14 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं।