नई दिल्ली । चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में आईटी कंपनी एचसीएल टेक के रिजल्ट्स पूर्वानुमान से अच्छे रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के बीच कंपनी का प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़कर 2 हजार 407 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में भी 6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
एचसीएल टेक द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के परिणाम जारी किए गए हैं। इनके अनुसार पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 11 हजार 336 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आय 10698 करोड़ रुपए रही थी। पहली तिमाही में एचसीएल टेक का एबिट 2 हजार 222 करोड़ रुपए से बढ़कर 2 हजार 333 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, इसी अवधि में कंपनी का एबिट मार्जिन 20.77 फीसदी से घटकर 20.58 फीसदी रहा है। इस के बीच सबसे खास बात यह है कि एक तरफ जहां देश की अधिकांश कंपनियां नए कर्मचारी भर्ती करने से कन्नी काटते दिख रही हैं, वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक ने अपने साथ जुड़ने वाले कर्मचारियों की संख्या को 9 हजार 280 से बढ़ाकर 10 हजार 515 तक पहुंचा दिया।