लखनऊ। बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में चल रही सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शुक्रवार को रानी लक्ष्मी बाई हाउस ने बाजी मारी। सभी खेलों में रानी लक्ष्मी बाई हाउस का सभी खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत 200 मीटर की दौड़ से हुई।
लड़कों में विवेकानंद हाउस के रघुवीर, नवनीत रंजन, रानी लक्ष्मी बाई हाउस के अजीत, अभय शुक्ला, अभिषेक व पदमिनी हाउस के विपिन यादव ने फाइनल में जगह बनाई। वहीं लड़कियों में विवेकानंद हाउस की रेखा देवी, दिव्या यादव, शालिनी, रानी लक्ष्मी बाई हाउस की हरिकीरत, शिवाजी हाउस की ज्योति, पदमिनी हाउस की प्रीती यादव ने 200 मीटर की रेस में फाइनल में जगह बनाई।
100 मीटर रेस में षिवाजी हाउस की पिंकी, कुलदीप, वंदना, रानी लक्ष्मी बाई हाउस की हरिकीरत, अंकिता व विवेकानंद हाउस की शालिनी में फाइनल में प्रवेश किया। सैक रेस के फाइनल में षिवाजी हाउस के अतुल कुमार प्रथम, पदमिनी हाउस के विषाल द्वितीय और षिवाजी हाउस के भीम प्रकाष तृतीय स्थान पर रहे।
भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में विवेकानंद हाउस की प्रियंका प्रथम, रेखा भाटिया द्वितीय व रानी लक्ष्मी बाई हाउस की दीमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनडोर गेम शतरंज के फाइनल में पदमिनी हाउस की सुमन ने षिवाजी हाउस की पिंकी को कड़ी टक्कर देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली ने सभी का मन मोह लिया। रंगोली में रानी लक्ष्मी बाई हाउस ने प्रथम, विवेकानंद हाउस द्वितीय और पदमिनी हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कॉलेज की ओर से आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में छात्रों ने अलग-अलग किरदारों को जीवंत किया।
इसमें रानी लक्ष्मी बाई हाउस के अभय ने फौजी की वेशभूषा पहनीं। रानी लक्ष्मी बाई हाउस की दर्षिका शुक्ला ने तांत्रिक और शिवाजी हाउस की पियूषी ने भिक्षुक के किरदार निभाए।
इस मौके पर निदेशिका बिन्दू बोरा, प्राचार्य अनीस मोहन, प्रदीप सीजी, मीनाक्षी तिवारी, अंजनी बोनान, बानू केपी, अर्चना सिंह, प्रषांत राजन, इंद्रजीत कुमार सिंह, षिवम दीक्षित, दीपलता शर्मा और प्रिया सहित अन्य मौजूद रहीं।