Thursday , January 9 2025

देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

खुशियों और आपसी भाईचारे का त्योहार ईद-उल-फितर आज देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नमाज के लिए मस्जिदों को बखूबी सजाया गया है। मुस्लिम समुदाय के लोग विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में पहुंचकर नमाज अदा कर रहे हैं। बताते चलें कि ईद पहले शुक्रवार के दिन मनाई जानी थी लेकिन शुक्रवार को चांद का दीदार नहीं होने के चलते यह शनिवार को मनाई जा रही है।  राजधानी दिल्ली समेत देशभर की मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।   

प्रधानमंत्री मोदी ने दी ईद की बधाई
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि यह दिन समाज में एकता और शांति लेकर आए। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी लोगों को ईद-उल-फितर की बधाई दी है। साथ ही उन्होंने समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्य बढ़ने की कामना की है। 

राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। 

ईद के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ राजधानी भोपाल के ईदगाह पहुंचे है। यहां पर संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू विजयवाड़ा के गांधी नगरपालिका स्टेडियम में नवाज में शामिल हुए। 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com