Tuesday , January 7 2025

सुरेश रैना समेत ये खिलाड़ी हुए यो-यो टेस्ट में पास, जानिए किन पर लटकी तलवार 

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। इसके साथ ही वह अब आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिए जाएंगे। इनके अलावा यह भी कनफर्म कर दिया गया है कि सिद्धार्थ कौल और जसप्रीस बुमराह भी यो-यो टेस्ट पास कर लिए हैं।

बता दें कि इसकी जानकारी सुरेश रैना ने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और सिद्धार्थ कौल को टैग करते हुए लिखा, ‘देखिए इस खुशहाल चेहरे को। हम अपने भाई के साथ आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं।’

गौरतलब है कि हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, ‘विराट कोहली समेत लगभग सारे खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। वहीं, अंबाती रायडू ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें यूके दौरे के लिए चुना गया था लेकिन वो इस टेस्ट को पास नहीं कर सके। उनका स्कोर टीम इंडिया और इंडिया ए में जगह के लिए जरूरी 16.1 से काफी कम रहा। रायडू को इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया जाएगा।’ 

रायडू के टेस्ट में फेल हो जाने से अब उनके आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर खेलने को लेकर तलवार लटक गई है और ये लगभग तय है कि उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने लगभग डेढ़ साल के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई थी, लेकिन टेस्ट में फेल हो जाने के कारण अब टीम इंडिया से उनकी छुट्टी हो सकती है। बता दें कि भारत को आयरलैंड में 27, 29 को दो टी-20 मैच खेलने हैं और इसके बाद टीम का इंग्लैंड दौरा 3 जुलाई से शुरू होगा, जिसमें टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ  3 वन-डे, 5 टेस्ट और 3 टी-20 मैच खेलना है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com