नई दिल्ली । सरकार ने इस साल चार खिलाड़ियों को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने का फैसला किया है जिनमें ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु और साक्षी मलिक के अलावा जिम्नास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय भी शामिल हैं । खेल मंत्रालय ने आज इसकी घोषणा की । बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने जहां रियो ओलंपिक में महिला एकल का सिल्वर मेडल जीतकर नया इतिहास रचा वहीं साक्षी ने महिला कुश्ती के 58 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल पदक हासिल किया । ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा केवल 0.15 अंक के अंतर से कांस्य पदक से चूक गयी लेकिन उनके जोखिम भरे प्रोदुनोवा में शानदार प्रदर्शन ने देश के लोगों का दिल जीत लिया था । जीतू ने पिछले दो वर्षो में कई पदक जीते जिनमें एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड तथा विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल शामिल हैं । इसके अलावा मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार के लिये 15 खिलाड़ियों का चयन किया । इनमें मुक्केबाज शिव थापा, लंबी दूरी की धाविका ललिता बाबर, क्रिकेटर अंजिक्य रहाणे, हॉकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ और रानी रामपाल भी शामिल हैं । इस साल का द्रोणाचार्य पुरस्कार छह कोचो को दिया जाएगा. इनमें दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के मेंटर राजकुमार शर्मा भी शामिल हैं । इनके अलावा जिन अन्य को द्रोणाचार्य पुरस्कार सेc किया जाएगा उनमें नागपुरी रमेश (एथलेटिक्स), सागर मल दयाल (मुक्केबाजी), प्रदीप कुमार (तैराकी), आजीवन और महावीर सिंह (कुश्ती), आजीवन शामिल हैं.ध्यानचंद आजीवन उपलब्धि पुरस्कार सती गीता (एथलेटिक्स), सिल्वानुस डुंग डुंग (हाकी) और राजेंद्र प्रहलाद शल्के (रोइंग) को दिया जाएगा । पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला को मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्राफी 2015-16 से सम्मानित किया जाएगा ।