Saturday , January 4 2025

सूबे की जनता कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार देखने को आतुर है: राजबब्बर

babसुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर लगाम कसने के लिये सिर्फ भाषण देने से काम नहीं चलेगा बल्कि इसके लिये पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह मजबूत इच्छा शक्ति की जरूरत है।‘27 साल यूपी बेहाल’ स्लोगन के साथ जनसंदेश यात्रा का नेतृत्व कर रहे राजबब्बर ने कल रात यहां कहा, ‘‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मामले में लालकिले से बोलने से कुछ नहीं मिलेगा बल्कि इसके लिए इंदिरा गांधी जैसी हिम्मत जुटानी होगी।’उन्होंने कहा कि सूबे में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) मात्र 12 लोगों का दल बन कर सिमट गया है जिनकी पार्टी में सुनी जाती है। राज्य में कानून व्यवस्था बदतर है। सपा के कार्यकर्ता और नेता खुद ही लूट खसोट कर रहे हैं। बब्बर ने कहा कि सूबे की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार देखने को आतुर है। लोगों की एकमात्र आशा कांग्रेस है जो राज्य को धर्म और जातिगत राजनीति से परे रख कर सिर्फ विकास के संकल्प के साथ राज करेगी। कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा लखनऊ से चलकर फैजाबाद होते हुए देर रात सुलतानपुर पहुंची थी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया समेत कई कांग्रेसियों के साथ पहुंची जनसंदेश यात्रा का सुलतानपुर के कांग्रेसियों ने जमकर स्वागत किया। कई वर्षों बाद यहां के कांग्रेसियों में गजब का उत्साह दिखा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com