सिंगापुर । सिंगापुर के प्रधानमंत्री खचाखच भरे ऑडिटोरियम में भाषण दे रहे थे कि तभी कुछ ऐसा हुआ कि सभी लोग सहम गए। दरअसल पीएम ली सियन लूंग भाषण देते हुए बेहोश होकर गिर पड़े। पीएम के सुरक्षा अधिकारी मदद के लिए दौड पड़े। बता दें 64 वर्षीय ली सियन लूंग कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने करीब दो घंटे तक भाषण दिया। इसी दौरान अचानक उन्हें अचानक चक्कर आने लगे और वे बेहोश हो गए। हालांकि कुछ देर वह ठीक हो गए।पीएम का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हजारों लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। पीएम के सहयोगियों ने इसके लिए थकान और डिहाइड्रेशन को जिम्मेदार ठहराया। बेहोशी से उबरने के बाद पीएम ली ने कहा कि इंतजार करने के लिए आप सबका शुक्रिया। मैंने सबको डरा दिया।ली ने 2004 में सत्ता संभाली थी। उन्होंने कहा, पता नहीं मुझे क्या हुआ। मैंने कभी ज्यादा डॉक्टरों को नहीं बुलाया।