नई दिल्ली। घने कोहरे के कारण उत्तर रेलवे ने सोमवार और मंगलवार को कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। उत्तर रेलवे के बयान के मुताबिक सोमवार के लिए हावड़ा हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस, गोरखपुर जम्मू-तवी एक्सप्रेस और नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह मंगलवार के लिए हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस और जम्मू तवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।