नोएडा में दुनिया का सबसे बड़ा पार्क बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री अखिलेश ने की है। समाजवादी पार्क होगा इसका नाम। समाजवादी पार्क के नाम पर किसी को कोई एतराज नहीं होगा।
सीएम ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि नोएडा शहर के बीच में पार्क के लिए 2500 एकड़ जमीन चिह्न्ति कर ली गई है।
पार्क को जनेश्वर मिश्र पार्क की तर्ज पर बनाया जाएगा। यह हरा-भरा होगा। नोएडा में बेहतर काम पर अधिकारियों को बधाई भी दी है। साइकिल ट्रैक व बाइसिकिल हाईवे बनाया जा रहा है।
अखिलेश ने नोएडा में बतौर मुख्यमंत्री लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जाने पर कुर्सी जाने के अंधविश्वास पर स्थिति साफ की। कहा कि वह नोएडा जाकर इस अंधविश्वास को दूर करना चाहते थे, लेकिन कुछ साथियों ने सलाह दी कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जाना। उन्होंने कहा कि इतने रिकार्ड बनाए हैं तो मुख्यमंत्री रहते हुए नोएडा जाने का रिकार्ड भी बनाकर अंधविश्वास अवश्य तोड़ेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal