नई दिल्ली। दिल्ली- एनसीआर में रहने वालों के लिए यह खबर काम की हो सकती है। ओला ने कहा है कि वह दिल्ली-एनसीआर में 150 मेट्रो स्टेशनों से ओला शेयर के राइड्स की बुकिंग पर 7 किलोमीटर के लिए 50 रुपये का विशेष किराया ले रहा है।
ओला के व्यापार प्रमुख दीप सिंह ने कहा कि इस विशेष किराए के माध्यम से हमारा लक्ष्य दैनिक यात्रियों के लिए खराब मौसम और पीक ट्रैफिक के दौरान, को हल करना है।” यह ऑफर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह से 8 से रात के 10 बजे तक लागू होगा।
नोटबंदी के बाद नकदी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए OLA कैब्स ने निजी क्षेत्र के YES बैंक के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया था। ओला कैब में बैंक की ओर से MICRO ATM की सुविधा दी जाएगी जो लोगों के घर के नजदीक नकदी सुविधा प्रदान करेगी।