रचित भाटिया (44/6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर नागालैंड ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच के पहले दिन शनिवार को मेजबान बिहार को उसकी पहली पारी में 150 रन पर आलआउट कर दिया. यहां मोइन उल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बिहार के लिए आखिरी नंबर के बल्लेबाज हर्ष सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रन बनाए. वहीं, इंद्रजीत कुमार ने 25 और केशव कुमार ने 21 रनों का योगदान दिया.
नागालैंड के लिए भाटिया के अलावा अरुण और अबरार काजी ने दो-दो विकेट लिए.
नागालैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 101 रन बना लिए हैं और बिहार के स्कोर से 49 रन पीछे हैं जबकि उसके छह विकेट शेष है. कप्तान रोंगसेन जोनाथन नाबाद 18 और इमलीवती लामतुर चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
दूसरे मैच में मणिपुर ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले ही दिन 211 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.
कोलकाता में खेले जा रहे इस मैच में मणिपुर की टीम अपनी पहली पारी में 85 रन पर आलआउट हो गई. लेकिन इसके बाद उसने अरुणाचल प्रदेश को 66 रन पर ही ढेर कर दिया. मणिपुर ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 192 रन बना लिए हैं और उसके अब तक 211 रन की बढ़त हो गई है. स्टंप्स के समय ऋतिक कनौजिया 79 और प्रियजोत के सिंह 18 रन बनाकर नाबाद लौटे.