नई दिल्ली। भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को नाडा से बड़ी राहत मिली है। डोपिंग मामले में फसे नरसिंह यादव पर से नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) बैन हटा लिया है। बैन हटते ही यह बात साफ हो गई कि अब नरसिंह रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। नाडा का कहना है कि वो साजिश के शिकार हुए हैं। नाडा ने कहा कि खाने और ड्रिंक में मिलावट की गई थी। नरसिंह से कोई गलती नहीं हुई।गौरतलब हो कि पहलवान नरसिंह यादव 25 जून को किए गए डोप टेस्ट में फेल हो गए थे इसके बाद 5 जुलाई को नाडा की ओर से किए गए दूसरे डोप टेस्ट में भी वो फेल हो गए थे। जिसके बाद इसे लेकर विवाद हो गया था।