
तालिबान ने कहा कि गेस्ट हाउस पर ट्रक बम हमले के जरिए उसके लड़ाकों को रॉकेट चालित ग्रेनेड और छोटे हथियार लेकर इस प्रतिष्ठान में घुसने का मौका मिल गया।अफगान मीडिया के अनुसार भीतर घुसे आतंकवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है जिसमे 3 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। मुठभेड़ फिलहाल खत्म हो गई है। इस ऑपरेशन में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और दो एएनपी तथा 2 विशिष्ट बल के सदस्य घायल हैं। आज का विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज पूरे शहर में सुनी गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह हमला नॉर्थगेट गेस्ट हाउस के प्रवेश द्वार पर हुआ है। जो उत्तर काबुल में अमेरिका द्वारा संचालित बगराम एयरबेस के निकट है और यहां विदेशी कॉन्ट्रैक्टर रहते हैं। परिसर की सुरक्षा के लिए यहां विस्फोट रोधी दीवारें और निगरानी वाले टावर लगे हैं।प्रारंभिक खबरों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।