सिद्धार्थनगर । मित्र राष्ट्र नेपाल के कृष्णानगर में नेपाली पुलिस ने 16 तिब्बतियों को धर दबोचा। सभी अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे। नेपाली पुलिस ने गुरुवार रात कृष्णा नगर के ¨लक गेट से सभी तिब्बतियों भारत में प्रवेश से रोकने के बाद रूपन्देही के अध्यगमान कार्यालय भेज दिया है।
पकड़े गये तिब्बतियों में 3 महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं। वह इनोवा( यूपी/सीटी 9737) से भारत जा रहे थे, मगर बढ़नी से सटे नेपाल के कृष्णानगर प्रवेश द्वार के पास ही नेपाल पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
कृष्णनगर इंस्पेक्टर संजय रिजाल के मुताबिक तिब्बती नागरिकों के पास पासपोर्ट नहीं था और वह भारतीय नम्बर प्लेट की गाड़ी से भारत प्रवेश करते हुए पकड़े गये। उन्हें नेपाल के अध्यागमन कार्यालय रूपन्देही भेज दिया गया है । तफ्तीश चल रही है वो नेपाली भाषा भी नहीं जानते हैं।
पिछले कुछ महिनों से भारतीय नम्बर प्लेट की इनोवा और टूरिस्ट वाहन दिल्ली, मुम्बई, पंजाब से नेपालियों को लेकर नेपाल के विभिन्न जगहों पर पहुंचाते हैं। ऐसे में चे¨कग की जा रही थी कि कोई अवैध रूप से तो नहीं जा आ रहा। इससे कई बार नेपाली युवतियां भी पकड़ी गई हैं।