नैनी सेंट्रल जेल से फरार हुए आगरा के कैदी प्रिंस का अब तक सुराग नहीं मिल सका है। उसे फरार कराने के आरोप में उसके मामा गौरव सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद नैनी पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। वह मुरादाबाद का रहने वाला है। फरार प्रिंस की लोकेशन भी मुरादाबाद में मिली थी। पुलिस की एक टीम मुरादाबाद में छापेमारी कर रही है।
ताजगंज, आगरा का रहने वाला कैदी प्रिंस पिछले रविवार को मुलाकातियों के बीच से नैनी सेंट्रल जेल से फरार हो गया था। उससे मिलने पत्नी सिमरन, सास किरन कौर और रिश्तेदार जेल पहुंचे थे। इसी बीच प्रिंस भीड़ के बीच जेल से निकल भागा था। पुलिस की एक टीम ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में उसकी ससुराल में दबिश दी तो पता चला वह अपने मामा गौरव सिंह के साथ जेल से निकला था। गौरव की तलाश में पुलिस मुरादाबाद पहुंच गई। वहां छापामारी में पुलिस को जानकारी मिली कि गौरव प्रयागराज में ही छिपा है।
इंस्पेक्टर नैनी पीके मिश्र ने प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर गौरव निवासी लाइन पार, थाना मझौला जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। वह जेल में प्रिंस से मिलने पहुंचा था। उसी ने फरारी का प्लान बनाया और प्रिंस को लेकर मुरादाबाद गया। वहां से प्रिंस उससे अलग हो गया। गौरव को जेल भेज दिया गया है।