Thursday , December 5 2024

कालेज में प्रबंधक और प्रधानाचार्य के विवाद में कुछ लाेगों ने कालेज के प्रधानाचार्य को कॉलेज परिसर में ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

महीप नारायण शाही इंटर कालेज में 16 अक्टूबर को जमकर गुंडई हुई थी। सैकड़ों छात्र-छात्रओं के बीच प्रधानाचार्य को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था। इसका वीडियो वायरल हो गया है। 1वीडियो में प्रधानाचार्य नारा लगाते नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद ही स्थितियां बदलती हैं और दो लोग उन्हें दौड़ाकर पीटते हैं। एक व्यक्ति टीशर्ट में था और एक लाल शर्ट में डंडा लिए हुए प्रधानाचार्य पर हमला कर रहा था। विद्यालय के विद्यार्थी लगातार बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं।

क्या है प्रबंधक का दावा

विद्यालय के प्रबंधक बबलू शाही का कहना है कि विद्यालय में प्रधानाचार्य बच्चों को उकसाकर अराजकता पर उतारू थे। वह शिक्षकों के खिलाफ स्वयं नारा लगा रहे थे। शिक्षकों व उनके बीच विवाद की जानकारी होने पर वह समझौता कराने विद्यालय गए लेकिन उनके सामने भी स्थिति जारी रही। इसके बाद उनके, अन्य शिक्षकों व प्रधानाचार्य के बीच मारपीट हो गई। शाही का कहना है कि प्रधानाचार्य ही विद्यालय में हर वित्तीय मामले के लिए उत्तरदायी हैं। मेरे ऊपर एफआइआर हुई, मैनें जमानत करा ली। जबकि वीडियो में इस दावे के उलट दो लोग प्रधानाचार्य पर हमला करते हुए प्रवेश करते हैं।

क्या था मामला

जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया 16 अक्टूबर को शैक्षणिक कार्यो का निरीक्षण करने विद्यालय पहुंचे थे। करीब 15 मिनट वह विद्यालय में रहे और बच्चों ने उनसे कई शिकायतें कीं, जिनमें अधिक फीस वसूली व मिड डे मील से जुड़ी शिकायत थी। बाद में कुछ शिक्षकों ने प्रधानाचार्य पर डीआइओएस को बुलाने का आरोप लगाया और विरोध शुरू कर दिया।

प्रधानाचार्य का नारा लगाने से मना करता एक और वीडियो वायरल

महीप नारायण शाही इंटर कालेज, महावीर छपरा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के साथ ही एक और वीडियो को वायरल किया गया है, जिसमें कुछ शिक्षक व प्रधानाचार्य के बीच बहस हो रही है। वीडियो में प्रधानाचार्य क्या कह रहे हैं, यह स्पष्ट नहीं लेकिन आरोप है कि वह नारा लगाने का विरोध कर रहे हैं। प्रधानाचार्य का कहना है कि विद्यालय में शुरु से ही तीन नारे लगते आए हैं, वहां अनावश्यक बातें की जा रही थीं, मैं उसी का विरोध कर रहा था, किसी नारे का विरोध मैनें नहीं किया। स्टाफ रूम में बैठकर बात करने को मैंने कहा लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा- कड़ी कार्रवाई होगी

जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिय ने कहा कि जांच में वायरल वीडियो का भी संज्ञान लिया जाएगा। इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com