जम्मू । जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। आतंकियों के हमले को देखते हुए सेना ने उस इलाके से लोगों को हटा दिया है। कुल कितने आतंकी हैं, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के मुताबिक, एक साथ कई जगहों से फायरिंग हो रही है। इस बीच कश्मीर घाटी में एलओसी के पास तीन जगहों पर घुसपैठ की कोशिश की गई। पहली घुसपैठ नौगाम सेक्टर में हुई है, जहां सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। दूसरी घुसपैठ की कोशिश बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में हुई है, जहां सेना के ऑपरेशन के कारण घुसपैठिए पाकिस्तान की तरफ वापस चले गए हैं। वहीं, तीसरी घुसपैठ की कोशिश कुपवाड़ा के एक इलाके में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 9/11 आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर आतंकी एलओसी के अलग-अलग सेक्टरों से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में एलओसी पर सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal