नई दिल्ली।मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने एक नया इतिहास रच दिया।
धोनी एकदिवसीय मुकाबलों में 9000 रन पूरा करने वाले विश्व के 17वें और भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने यह उपलब्धि 281 मैचों की 244वीं पारी में हासिल की।
साथ ही वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी से पहले यह कारनामा श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा व ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने किया है।