Friday , January 3 2025

 गोल्ड मेडल जीतकर लौटे शूटर विपिन राणा का हुआ भव्य स्वागत

vrबागपत। क्षेत्र के धनौरा सिल्वर नगर के शूटर व रेलवे में कार्यालय अधीक्षक विपिन राणा का फ्रांस में हुई वर्ल्ड रेलवे प्रतियोगिता में दो स्पर्धाओं में गोल्ड व ब्राउंज पदक जीतकर गांव लौटने पर भव्य स्वागत किया गया।

परिजनों और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ जुलूस के रूप में गांव से बाहर ही रिसीव किया था और जूलूस के साथ ही उसे घर लेकर पहुंचे।

शूटर विपिन राणा जौहड़ी में रहकर ही शूटिंग के गुर सीख चुका है। अब वह रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के पद पर है। उन्होंने फ्रांस के सेंट मेडरिड में गत दिनों हुई वर्ल्ड रेलवे प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसमें विपिन राणा ने दस मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।

वहीं एयर पिस्टल् 10 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्राउंज मेडल जीता। उसके दो पदक जीतने पर गांव में पहले ही खुशी का माहौल बना हुआ था। रविवार को विपिन राणा फ्रांस से अपने गांव लौटा। गांव में पहले ही उसके सम्मान की तैयारी की गई थी। गांव से बाहर ही ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रालियां लिए हुए खड़े थे। वह गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे हाथों में उठा लिया और फूल मालाओं से लाद दिया।

जूलूस के रूप में ग्रामीण उसे लेकर उसके घर पहुंचे। विपिन सबसे पहले अपनी माता का आशीर्वाद लिया। यहां ग्रामीणों ने एक-एक कर उसे फूल मालाएं पहनाई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com