कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अब नई मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं. इस बार भी उनकी परेशानी का कारण पाकिस्तान ही है. पिछले दिनों पाकिस्तान गए सिद्धू वहां से लाए गए काले तीतर के खाल वाले एक स्टैच्यू के करण फंसते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि वह यह स्टैच्यू पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को तोहफे के तौर देने के लिए लाए थे.
अब इस पर पंजाब के वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो के कार्यकर्ता ने सिद्धू को घेरा है. कार्यकर्ता संदीप जैन ने कहा ‘मुझे अखबार पढ़कर पता चला कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान से काले तीतर की खाल वाला एक स्टैच्यू खरीद कर लाए थे. उन्होंने इसे पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को तोहफे के रूप में दिया था.’ जैन का कहना है कि यह वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 का उल्लंघन है.
संदीप जैन ने आगे कहा ‘मैंने वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, नई दिल्ली में सिद्धू के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. साथ ही मांग की है कि इसकी जांच की जाए कि आखिर किस तरह से पाकिस्तान से काले तीतर का यह स्टैच्यू भारत लाया गया और उसे लंबे समय तक पंजाब में कैसे रखा गया.’ उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के किसी भी जानवर या चिडि़या या उनके शरीर के हिस्से को रखना गैरकानूनी है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal