चंडीगढ़।आम आदमी पार्टी ने बुधवार को नोटिस जारी कर 9 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया। नेशनल काउंसिल के सदस्य पवित्र सिंह, स्टेट मीडिया टीम के सदस्य कर्नल जसजीत सिंह गिल, सर्कल प्रभारी जगतार सिंह, महिला विंग से संबंधित लखविंदर कौर, एनआरआई सेल से संबंधित हरपाल सिंह, डा. अमनदीप सिंह बैंस, बलजीत सिंह चहिल, कर्नल दलविंदर सिंह ग्रेवाल और अमनदीप सिंह बोपाराय पिछले काफी समय पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से दूर हो गये थे।