Saturday , December 28 2024

पटना में एके-47 लेकर घूम रहे बेखौफ अपराधी, 25 दिन में 12 हत्याएं

राजधानी में बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि बड़े-बड़े कारनामों का दावा करने वाले खाकी वर्दीधारी पानी भरते नजर आ रहे है। शहर से लेकर गांवों तक लगातार हो रही हत्याओं को रोक पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। यही वजह है कि 48 घंटे भी नहीं बीत पाते हैं और  एक की लाश गिर जा रही है।

गत 25 दिन के आंकड़ों पर गौर करें तो साफ है कि खाकी का बदमाशों में खौफ नहीं रहा। 25 दिन में 20 लोगों को गोली मारी गई। इसमें 11 की मौत हो गई। इसके अलावा एक को चाकू से गोद डाला और कई को जख्मी कर दिया। इनमें से कई वारदातें दिनदहाड़े हुई हैं।  
फुलवारीशरीफ और गर्दनीबाग में बढ़ीं वारदातें 

वारदात के बाद पुलिस महकमा चौकसी बरतने का दावा कर रही है। गलियों से लेकर चौराहों तक गश्त की बात कही जा रही है, लेकिन हत्या जैसी संगीन वारदातों पर लगाम नहीं लग रही है। बेखौफ बदमाश किसी  भी दुकान में घुसकर लूटपाट के लिए व्यवसायियों को गोलियों से भून दे रहे हैं तो कहीं मामूली और आपसी विवाद में मौत के घाट उतार दिया जा रहा है।भूमि विवाद रोकने में विफल पुलिस लुटेरों पर भी शिकंजा नहीं कस पा रही है। 

तीन मई की रात अनीसाबाद में बदमाशों ने दुकान में घुसकर लूटपाट के दौरान बाप-बेटे को गोली मार दी। इसमें एक की मौके पर मौत हो गई। घटना के कुछ दिन बाद यानी 12 मई को फिर अनीसाबाद में राजद नेता दीनानाथ की एके-47 से भूनकर हत्या कर दी गई।
16 मई को फुलवारीशरीफ के कांग्रेस मैदान में युवक को गोलियों से भून दिया गया। पुलिस दीना हत्याकांड की गुत्थी सुलझा भी नहीं सकी कि 25 मई को बेउर के हुलूकपुर में कपड़ा शोरूम मालिक के बेटे को गोलियों से भूना डाला गया। इसके अलावा कई और की हत्याएं हुईं। सर्वाधिक वारदातें आपसी विवाद, लूटपाट और पैसों के लेनदेन में हुईं।  

एके-47 लेकर घूम रहे बदमाश
जिले में एके-47 से कई हत्याएं हुई हैं, जिसमें लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड और राजद नेता दीनानाथ यादव उर्फ दीना गोप हत्याकांड चर्चित है। दोनों हत्याकांडों में आरोपितों की गिरफ्तारी का दावा किया गया, लेकिन पुलिस एके-47 तक नहीं पहुंच पाई।
इन्हें गोलियां से भूना 
03 मई: अनिसाबाद में दुकान में घुसकर दो को मारी गोली, एक की मौके पर मौत। 
06 मई: शाहपुर के खगौल शिवाला मार्ग पर युवक की गोली मारकर की हत्या।
11 मई: खाजेकला के मैदा गली स्थित स्कूल के पास युवक को गोली मार दी। 
12 मई: अनिसाबाद में राजद नेता दीनानाथ की एके-47 से भूनकर हत्या।
12 मई: पंडारक थाना क्षेत्र के चकमिदाद स्थित सोनू की गोलियों से भूनकर हत्या।
13 मई: नौबतपुर के टंगरैला पुल के समीप किसान की गोली मारकर हत्या। 
14 मई: मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हांसाडीह गांव में युवक की गोली मारकर हत्या। 
16 मई: फुलवारीशरीफ के कांग्रेस मैदान में युवक को गोलियों से भूना। 
21 मई: खुशरूपुर के मालपुर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या।
25 मई: बेउर के हुलूकपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे को गोलियों से भूना।
26 मई: राजीव नगर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक पुलिस साव की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। इसमें एक अन्य घायल है। 
27 मई: सालिमपुर थाना के अलीपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या 

ये भी बने निशाना, पर बच गई जान
02 मई: फुलवारी शरीफ के जानीपुर में हत्या के इरादे से दो युवकों को मारी गोली।

04 मई: खांजेकला के नवाब बहादुर रोड पर दुकानदार पर बदमाशों ने की फायरिंग। 
10 मई: फतुहा के बलवागांव में भूमि विवाद में तीन लड़कियों को मारी गोली। 
12 मई: मसौढ़ी के खरौट पंचायत के जगदीशपुर गांव में डांसर को मारी गोली। 
17 मई: पालीगंज के तोडऩी गांव में भूमि विवाद में युवक को मारी गोली। 
24 मई: कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल के पास युवक को मारी गोली

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com