नई दिल्ली। पहलवान गीता फोगाट रविवार रात कॉमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता पवन के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगी। उनकी शादी हरियाणा के उनके गांव बलाली में होने जा रही है। गीता की शादी का जोड़ा बंगलूरू से पहले ही घर पर आ चुका है।
रविवार सुबह दिल्ली से मेकअप टीम ब्राइड लुक देने पहुंची। शनिवार को पूरे रीति रिवाज के अनुसार परिजनों ने पवन के घर जाकर लग्न की रस्म अदा की। इधर, गीता के घर पर मेहंदी रखई सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
अभिनेता आमिर खान विशेष रूप से शादी में शामिल होने के लिए वह गीता के गांव पहुंचे और गीता को शादी का जोड़ा गिफ्ट किया है।
गीता पहलवान महावीर फोगट की बेटी हैं जिनके जीवन पर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ बनी है, आमिर ने महावीर का किरदार निभाया है। इस समय आमिर परिवार के बेहद करीबी हो गए हैं।
महावीर फोगट की चार बेटियां हैं जिनमें गीता सबसे बड़ी हैं। गीता फोगट कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं।शादी हरियाणा के पारंपरिक रीति रिवाज से होगी । गीता की शादी उनके घर से 15 किलोमीटर दूर उत्सव वाटिका में होगी। आज रात अंतर्राष्ट्रीय पहलवान पवन के साथ गीता फोगट सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंध जाएगी।
संगीत, मेहंदी और अन्य रस्में 16 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं। गीता ने शादी से एक दिन पहले तक यानी कल तक कुश्ती की प्रैक्टिस नहीं छोड़ी थी और शादी के तीन दिन बाद ही वह वापस अभ्यास शुरू कर देंगी। शादी में अंतरराष्ट्रीय पहलवान साक्षी मलिक, सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त सहित अन्य दिग्गज पहलवान भी शिरकत करेंगे।