इस्लामाबाद विदेशी सरजमी पर गोलों की हैट्रिक करने वाली पहली पाकिस्तानी महिला फुटबॉलर शहलाइला अहमदजई बलोच की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शहलाइला की बहन राहीला ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि घटना बुधवार देर रात कि है जब शहलाइला अपने रिश्तेदार के साथ कहीं से लौट रही थीं। शहलाइला टोयटा क्रूजर गाड़ी में सवार थीं। गाड़ी आउट ऑफ़ कंट्रोल हो गयी जिससे फुटपाथ पर पोल से टकरा गई। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक साकिब इकबाल मेनन ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले में कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।’