नई दिल्ली । केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि हाल ही में कृषि और गैर कृषि क्षेत्र के श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन बढ़ाने से 70 लाख लोग लाभान्वित होंगे। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय सुरक्षा अवार्ड समारोह में कहा कि पहली बार कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में न्यूनतम वेतन एक साथ बढ़ाया गया है। अकुशल गैर खेतिहर मजदूरों के लिए भी न्यूनतम वेतन 42 फीसद बढ़ाकर 350 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि हमने बोनस भी 3500 रुपये से 7000 रुपये तक बढ़ाया है। इस बोनस के लिए वाजिब सीमा भी 10,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये की गई है। इससे 65 लाख श्रमिकों को फायदा होगा। ईपीएस-95 में भी न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपये निर्धारित कर दी गई है। इससे 20 लाख पेंशन धारकों को फायदा होगा।