पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हिंदू तीर्थयात्रियों का जत्था चार धाम यात्रा पर निकला है। बृहस्पतिवार को इन तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
चार धाम यात्रा के लिए विशेष वीजा लेकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत से हिंदू तीर्थयात्रियों का 138 सदस्यीय दल हिंदुस्तान पहुंचा है। बृहस्पतिवार को तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
यात्रा के दौरान यहां के खुशगवार मौसम और अपनी धार्मिक परंपराओं से ये तीर्थयात्री खासे अभिभूत नजर आए। यात्रा के दौरान इन यात्रियों ने जगह-जगह फोटो खिंचाकर यहां की यादों को कैमरों में कैद किया।
दल में शामिल सचानंद, शंकर लाल, कैलाश पौर आदि ने बताया कि वे चार धाम यात्रा पर निकले हैं। शुक्रवार को वे गंगोत्री धाम के लिए रवाना होंगे और फिर उसके बाद केदारनाथ के लिए निकलेंगे।