पिछले कुछ सालों से दुनिया भर में आतंकवाद हुए आतंकी हमले बहुत तेजी से बढ़ते ही जा रहे है. आतंकवाद को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान भी इन हमलों से बच नहीं पाया है और इन आतंकियों ने पिछले कुछ महीनो में पाकिस्तान के भी कई इलाकों में गंभीर आतंकी हमलों को अंजाम दिया है. अब इस बात को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तानी सेना और सरकार ने भी अब इन आतंकियों को खदेड़ने का अभियान शुरू कर दिया है और आज इस अभियान में पाक को एक बड़ी कामयाबी भी मिल गई है.
दरअसल पाकिस्तानी सेना और सुरक्षाबलों ने हाल ही में एक दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने आतंकियों से हुई एक मुठभेड़ में एक खूंखार तालिबानी आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है. पाकिस्तानी सेना के मुताबिक इस आतंकी कि पहचान तालिबानी कमांडर हाकिम खान के रूप में की गई है. पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध समाचार चॅनेल ने हाल ही में पेश की अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक इस मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के चार जवान भी घायल हो गए है.
पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ नागरिकों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल इलाके में की गई है. इस मुठभेड़ में सेना के चार जवानों को भी गोलिया लगी है. हालाँकि किसी जवान की मौत होने कि खबर अभी सामने नहीं आई है.