Sunday , November 24 2024

पाक: लाहौर में असेंबली के पास धमाका, DIG और SSP सहित 10 लोगों की मौत, 40 घायल

लाहौर। पाकिस्‍तान के लाहौर में एक आत्‍मघाती बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हो गए। मरने वालों में DIG और SSP भी शामिल हैं। पंजाब के कानून मंत्री राना सनाउल्‍लाह ने आत्‍मघाती धमाके की पुष्टि की है।

धमाका लाहौर में पंजाब असेंबली के गेट के बाहर हुआ। धमाके के वक्‍त वहां विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे। केमिस्‍ट और दवा बनाने वालों का बड़ा समूह असेंबली के बाहर प्रदर्शन कर रहा था तभी पास में ही एक गाड़ी में विस्‍फोट हो गया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वहां बड़ी संख्‍या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे।

धमाका इतना जबरदस्‍त था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। लाहौर यातायात पुलिस प्रमुख कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोबीन अहमद और लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जाहिद गोंडाल इस विस्फोट में मारे गए। यह धमाका पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 10 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए। यह धमाका दवा विक्रेताओं की विरोध रैली में हुआ।

लाहौर के पुलिस प्रमुख अमीन वैंस ने कहा, ‘उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोबीन अहमद इस विस्फोट में मारे गए हैं।’ बहरहाल, उन्होंने हताहत हुए दूसरे के लोगों के बारे पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं अहमद की मौत की पुष्टि कर सकता हूं।’ डीआईजी अहमद पर बलूचिस्तान में तैनाती के दौरान हमला हुआ था जिसमें वह बाल बाल बच गए थे।

लाहौर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह आत्मघाती हमला था और हमलावर ने रैली स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया। पंजाब के कानून मंत्री राना सनाउल्लाह ने इसकी पुष्टि की है कि यह आत्मघाती हमला था और इसमें ‘कुछ पुलिस अधिकारी’ मारे गए हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com