Sunday , April 28 2024

पाक सैनिकों ने भारतीय मछुआरों की नौका पर हमला किया

पाकिस्तानी नौवहन एजेंसी ने बीते गुरुवार को मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका पर गोलीबारी कर उसे डुबो दिया। इस नौका पर सात लोग सवार थे। इसके बाद भारत ने इस घटना को लेकर पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया। आधिकारिक सूत्रों मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि गुजरात के मीठा बंदरगाह से करीब 64 समुद्रीमील की दूरी पर हुई इस घटना में सुदामा पुरी नाम की नौका में सवार छह लोगों को भारतीय तटरक्षक ने बचा लिया, जबकि एक व्यक्ति लापता है।

शनिवार को जारी एक अनौपचारिक संदेश में कहा गया कि पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षा एजेंसी के मछली पकड़ने की नौका पर गोलीबारी करने और बाद में उसे डुबोने की निंदनीय और गैरपेशेवराना हरकत की भारत कठोरतम शब्दों में निंदा करता है।

भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों से इस गंभीर कृत्य की जांच करने और अपने बलों को ऐसी हरकतें फौरन रोकने के निर्देश देने को कहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com