डोमिनोज और पिज्जा हट का पिज्जा तो आपने कई बार खाया होगा लेकिन क्या आपने घर पर कभी दाल पिज्जा ट्राई किया है? अगर नहीं तो जरूर करें। देसी और इटालियन स्टाइल से बना यह पिज्जा मूंगदाल और ताजी सब्जियों से बनता है। खास बात यह है कि हेल्दी होने के साथ यह बच्चों का भी काफी फेवरेट होता है।
सामग्री
250 ग्राम धुली हुई मूंग की दाल, एक कप बारीक कटी हुई सब्जियां (शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज, बंदगोभी, गाजर, बींस, फूलगोभी), एक कप चीज (कसा हुआ), एक चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया, 2-3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च, 8-10 ब्रेड स्लाइस, नमक और लाल मिर्च स्वादानुसार।
ऐसे बनाएं
ब्रेड के ऊपरी हिस्से पर बारीक कटी हरी सब्जियां डालकर थोड़ा-सा चीज बुरक कर पकने दें। तवे पर ब्रेड के चारों तरफ थोड़ा सा तेल भी डालें और पलटकर सब्जी वाली तरफ से सेंक लें। गरमा-गरम मूंग दाल पिज्जा हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal