अलीराजपुर/भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार अपराह्न 1.30 बजे मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में स्थित चंद्रशेखर आजाद के पैतृक गांव भाबरा पहुंचे, जहां उन्होंने महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री आज भाबरा में स्वतंत्रता दिवस की इस वर्ष 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जरा याद करो कुर्बानी अभियान का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश के प्रवास पर हैं। वे यहां अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव भाबरा पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री को देखने और उनका उद्बोधन सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग भाबरा पहुंचे हैं। ऐसा लग रहा है मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व आदिवासी दिवस और स्वतंत्रता दिवस की इस वर्ष 70वीं वर्षगांठ को लेकर पूरे देशभर में राष्ट्र भक्ति के आयोजन की शुरुआत करेंगे। भाबरा पहुंच चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व आदिवासी दिवस पर लोगों को खासकर आदिवासी समुदाय को कुछ ही देर बाद संबोधित करेंगे।गौरतलब है कि मोदी यहां 70वें स्वतंत्रता दिवस वर्ष समारोह याद करो कुर्बानी अभियान की शुरुआत करने पहुंचे हैं। यहां मौजूद प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, मंत्री अंतर सिंह आर्य, मंत्री सुरेंद्र पटवा, मंत्री पारस जैन, गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य मंत्रिगण, आला अधिकारियों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।