हैदराबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 अगस्त को तेलंगाना का दौरा करेंगे और यहां भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मोदी हैदराबाद में लाल बहादुर स्टेडियम में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वह राजग सरकार की विभिन्न योजनाओं और कल्याणकारी उपायों पर विस्तृत चर्चा करेंगे।”
दत्तात्रेय ने कहा कि प्रधानमंत्री एनटीपीसी के 1600 मेगावाट ताप बिजली संयंत्र की आधारशिला रखने और करीमनगर जिले के रामगुंडम में एक उर्वरक संयंत्र की बहाली के अलावा आदिलाबाद जिले के जयपुर में 1200 मेगावाट का सिंगरेनी ताप बिजली संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ वह गजवेल में ‘मिशन भागीरथ’ के पहला चरण की शुरआत में भागीदारी करेंगे। यह मिशन, राज्य सरकार की पेयजल परियोजना है। मोदी यहां से सभी अन्य कार्यक्रम शुरु करेंगे।”
दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जीएसटी विधेयक, संसद के चालू सत्र में पारित हो जाएगा। राजग सरकार क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस के साथ चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय संसद द्वारा पारित बाल श्रम :निषेध व नियमन: संशोधन कानून के तहत जल्द ही नियम बनाएगी।