Thursday , January 9 2025

पुल के बैरियर से डीसीएम की टक्कर, पाँच मजदूरों की मौत

accगाजीपुर। नेशनल हाइवे गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग पर कठवां मोड़ पुल पर बने बैरियर से डीसीएम की टक्कर हो गयी, जिससे डीसीएम के ऊपर बैठे चार मजदूरों की घटना स्थल पर मौत हो गयी। इलाज के दौरान एक मजदूर की जिला अस्पताल में मौत हो गयी।

बलिया जिले से परवल का बीज डीसीएम पर लादकर इलाहाबाद ले जाया जा रहा था। मंगलवार की रात डीसीएम ट्रक कठवां मोड़ पुल से पहले लगाये गये बैरियर पर पहुंचा तो चालक बैरियर के उपर वाले गाडर की उचांई का अंदाजा नहीं लगा सका और उसकी टक्कर ऊपर वाले गाडर से हो गयी।

टक्कर होते ही डीसीएम के उपर बैठे मजदूर पत्ते के तरह हवा में उड़ गये। घटना स्थल पर ही चार श्रमिकों (बलिया जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के उदय छपरा गांव निवासी विमला देवी 50, दुबहर गांव निवासी बेहफी देवी 65, शिवकुमार 45, राधिका देवी 40) की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल एक अज्ञात मजदूर की उपचार के दौरान जिला अस्पाताल में मौत हो गयी। पुलिस ने पांचों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com