नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की जिसमे देश की सीमा पर सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की गई। समझा जाता है कि बैठक में पाकिस्तानी सेना द्वारा पिछले 24 घंटे में 8 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने और आतंकवादियों द्वारा किये गए हमले पर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय हैं कि भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पर 29 सितम्बर की रात किये गए लक्षित हमले के मद्देनज़र पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की घटनाएं बढ़ गयी हैं और दोनों देशो में तनाव बहुत बढ़ गया हैं। इस हमले में 8 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया था और 38 आतंकी मारे गए थे।
बैठक में नियंत्रण रेखा और सीमा पर सुरक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। आंतरिक इलाकों में सुरक्षा का मुद्दा भी इसमें उठाया गया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू और कश्मीर में हालात के बारे में जानकारी दी।इससे पहले श्री मोदी ने 29 सितम्बर को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी।
पिछली बैठक में तीनों सेनाओं और बीएसएफ के प्रमुख को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने निर्देश दिए थे कि नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ की घटनाओं पर लगाम लगाई जाए।