
इटानगर। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कालिखो पुल की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच कराने की घोषणा की है। पुल की मौत को लेकर उनके समर्थक बेहद गुस्से में हैं। उन्होंने इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है।
मुख्यमंत्री पेमा खाडू ने कहा है कि पुल की मौत की निष्पक्ष जांच होगी। इसके लिए पुलिस विभाग को निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत वाले स्थान से पाए गए सभी सामानों को अपने कब्जे में लेने के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है ताकि जांच में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो। आत्महत्या से पहले लिखे गए सुसाइड नोट के बारे में पूछे जाने पर श्री खांडू ने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ज्ञात हो कि स्वर्गीय पुल का शव मुख्यमंत्री आवास में बीते मंगलवार की सुबह 8 बजे फंदे से लटकता पाया गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal