नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता सोम बहादुर पून ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद के साथ अनुबंध करके पेशेवर बनने का फैसला किया है।
एक समय संन्यास लेकर कोच बनने का फैसला करने वाले सोम बहादुर का सामना थाईलैंड के मनोप सिथीम से होगा। इसी मुकाबले के दौरान राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता पिंकी जांगड़ा भी पेशेवर जगत में प्रवेश करेगी।
उनका सामना स्लोवाकिया की क्लाउडिया फेरेंजी से होगा जबकि सरिता देवी हंगरी की सोफिया बेडो से भिड़ेंगी। अन्य मुकाबलों में विपिन कुमार का सामना युगांडा के मुबारक सेगुया और सिद्धार्थ वर्माका हमवतन जगन्नाथन से होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal