मुंबई। बालिका वधू फेम टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस ने प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए चार्जशीट दाखिल कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक हजार से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट फाइल की है। हालांकि राहुल पहले ही अपने उपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बता चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि अदालत में दाखिल चार्जशीट में पुलिस ने राहुल को ही प्रत्यूषा की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने चार्जशीट में गवाहों के बयान, मोबाइल फोन के रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और हॉस्पिटल के पेपर्स को शामिल किया है। इस तरह से पुलिस ने अपनी तरफ से राहुल के खिलाफ पुख्ता केस बनाया है। अब 30 जुलाई को राहुल राज को कोर्ट में बुलाया जा सकता है! हालांकि राहुल इस समय जमानत पर चल रहे हैं। राहुल को जमानत मिलने के पहले प्रत्यूषा के पेरेंट्स का तो यहां तक कहना था कि राहुल अगर जेल से बाहर रहते हैं तो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ टीवी आर्टिस्टों ने प्रत्यूषा की मौत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल को ही जिम्मेदार ठहराया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal