लखनऊ। प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग,उड़न दस्ते और पुलिस ने पिछले एक महीने से अधिक अवधि में 116.85 करोड़ रुपए जब्त किए है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनश्चिति कराने के अन्तर्गत फ्लाइंग स्क्वाड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई में अब तक कुल 116.85 करोड़ रुपये जब्त किये गये है।
सरकारी एवं निजी सम्पत्ति से 23,12,122 वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि विरूपित करते हुए अब तक 842 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से लाल, नीली बत्ती, झण्डे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरूद्ध चलाये गये अभियान तथा बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन आदि देने के कुल 74,231 मामलों में कार्यवाही करते हुए अब तक 4002 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी।
वेंकटेश ने बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए रखने के तहत अवैध मदिरा के आवागमन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अब तक 60.73 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 21.20 लाख बल्क लीटर देशी, विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गयी है।
आबकारी विभाग द्वारा आज 9,475 बल्क लीटर देशी ,1605 विदेशी बल्क लीटर शराब तथा पुलिस विभाग द्वारा 475 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अब तक कुल 8,70,373 लाइसेन्सी हथियार जमा कराये गये, जिसमें 729 हथियार जब्त करते हुए 948 लाइसेन्स निरस्त किये गये तथा 193 असलहों के कारखानों को सीज किया गया है।