नई दिल्ली। दलित हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा बड़ी देर के बाद बात करते हैं, नीयत क्या है, ये देखना है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री के बयान पर संदेह जताते हुए कहा मोदी को लगा होगा कि इन घटनाओं से उनकी सरकार की छवि खराब हो रही है, इसलिए उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों पर हिंसा करनेवालों पर प्रहार करते हुए रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा था “यदि आप गोली मारना चाहते हैं, तो मुझे मार दीजिए लेकिन मेरे दलित भाइयों पर हमला बंद करो ।” प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आरएसएस से विहिप को भंग करने को क्यों नहीं कहते, वह बजरंग दल के पदाधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं करते? यह उनके वैचारिक हमसफर हैं, जो देश भर में गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं और अनिश्चितता एवं आतंक का माहौल बनाते हैं।