इलाहाबाद। सत्र 2017 की हाईस्कूल और इण्टर के प्राइवेट और पत्राचार छात्र-छात्राओं का पंजीकरण-अग्रसारण केन्द्र जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार ने मंगलवार को निर्धारित कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने तहसील या ब्लाक में निर्धारित किये गये अग्रसारण केन्द्र के विद्यालयों से दस अगस्त के पूर्व ही आवेदन फार्म प्राप्त कर जमा करा लें। अग्रसारण केन्द्रों में इस बार सदर तहसील में राजकीय इण्टर कालेज इलाहाबाद, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कटरा, राजकीय बालिका इण्टर कालेज फाफामऊ और एमआर शेरवानी इण्टर कालेज सल्लाहपुर हैं।
इसी प्रकार सोरांव तहसील से सोरांव इण्टर कालेज, आदर्श इण्टर कालेज मऊआइमा, आरपी रस्तोगी इण्टर कालेज, फूलपुर से श्रीकृष्ण इण्टर कालेज देवनहरी, केवीएम इण्टर कालेज कमलानगर, हण्डिया से राजकीय इण्टर कालेज धनुपुर, राजकीय इण्टर कालेज सैदाबाद, राजकीय बालिका इण्टर कालेज हण्डिया, किसान इण्टर कालेज बरेस्ताकला, प्रतापपुर, मेजा से राजकीय इण्टर कालेज सुरूवादला पुर सत्यनारायण इण्टर कालेज उरूवा, करछना से राजकीय बालिका इण्टर कालेज मंुगारी, शीतलादीन इण्टर कालेज बगबना, कोरांव से राजकीय इण्टर कालेज बेरी, बारा से राजकीय इण्टर कालेज शंकरगढ़, राजकीय बालिका इण्टर कालेज नारीबारी, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जसरा को दायित्व मिला है। पत्राचार शिक्षा के पंजीकरण केन्द्रों की सूची भी जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी कर दी है, इसके लिए कुल 12 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। राजकीय इण्टर कालेज इलाहाबाद, मेवालाल आयोध्या प्रसाद गुप्ता स्मारक इण्टर कालेज सोरांव, मदन मोहन मालवीय इण्टर कालेज करछना, विजय लक्ष्मी पण्डित इण्टर कालेज फूलपुर, राजा कमलाकर इण्टर कालेज शंकरगढ़, गांधी इण्टर कालेज पटेल नगर, राम प्रताप इण्टर कालेज सिरसा, बद्री नाथ तिवारी इण्टर कालेज मेजा रोड, महर्षि कृष्ण इण्टर कालेज हण्डिया, सरदार पटेल इण्टर कालेज इलाहाबाद, राजकीय बालिका इण्टर कालेज इलाहाबाद, राजकीय बालिका इण्टर कालेज फूलपुर को पत्राचार शिक्षा के लिए निर्धारित किया गया है।