जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में आज एक प्रेमी युगल ने सिलीसेढ झील में कूदकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने बताया कि गत 28 सितम्बर से घर से गायब मेघा शर्मा 17 और विवेक व्यास 22 के शव झील में तैरते मिले। युवती के पिता की ओर से युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण का मामला कल दर्ज करवाया गया था।पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की आरंभिक जांच में दोनों के बीच प्रेम सम्बध होने की जानकारी मिली है।