नई दिल्ली। 2019 तक भारत स्वच्छ बनाने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक प्रतिबद्धता घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किएं हैं। इनके साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने भी इस पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत स्वच्छता सम्मेलन के में शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब तक का सबसे बडा जनांदोलन आकार ले रहा है। पहली बार राजनीतिक नेतृत्व के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को इस अभियान में शामिल किया जा रहा है। भारत में स्वच्छता का होगा प्रसार….
– उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत को अशिक्षा से मुक्त होना ही होगा। इसके साथ-साथ पढे-लिखे लोगों को भी खुले में कचरा न फेंकने के लिये शिक्षित करना है।
– धीमी शुरुआत के बाद स्वच्छ भारत मिशन ने गति पकड़ी है। यह आंदोलन देश में सबसे बडा जनांदोलन बन गया है।
–
पीएम समेत इन्होने बढाया स्वच्छ भारत की ओर कदम
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ, गोवा, हरियाणा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों सहित केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रियों ने घोषणापत्र पर हस्ताक्षर कर भारत स्वच्छता की ओर कदम बढाया है।
– ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, जिलाधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों ने भी इसी तरह के एक अन्य घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किये।
–