चंडीगढ़। फतेहाबाद की आईसीआईसीआई बैंक में जमा कराने आये एक डाक्टर के साढे 9 लाख रूपये बैक से गायब हो गए। डाक्टर सतीश बंसल ने बैंक के कर्मचारियों पर रुपयों से भरा बैग पर हाथ साफ़ करने का आरोप लगाया है। मदद के बहाने रुपयों से भरा बैग लेकर चम्पत-
– बुधवार 11 बजे जब चिकित्सक डॉ. सतीश बंसल फतेहाबाद की आईसीआईसीआई बैंक में साढ़े 9 लाख रुपये अकाउंट में जमा करने पहुंचे।
– तभी एक बैंक कर्मचारी ने उनकी सहायता के लिए अन्य कर्मचारी को साथ भेज दिया। उसके बाद कर्मचारी ने फार्म भरकर उनसे रुपयों से भरा बैग ले लिया और डॉ. सतीश को कैश काउंटर पर जाकर फार्म जमा करने को भेज दिया।
– जिसके बाद वहां बैठी महिला कैशियर ने बैंक काउंटर की लिमिट का हवाला देते हुए रुपये जमा करने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे। तो कैशियर बोली ‘आपने रुपये तो दिए ही नहीं तो वापस क्या करूं?’
सीसीटीवी फुटेज भी हुई गायब –
– घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी तफ्तीश सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से करना चाह। तभी बैंक से फुटेज को दिखाने से इंकार किया।
– लेकिन बाद मे जब सीसीटीवी फुटेज देखी गई। तब फुटेज से छेड़छाड़ की का मामला सामने आया। फुटेज में पीड़ित के बैंक में आने और रुपयों से भरे बैग गायब होने तक की फुटेज गायब मिली।
– डॉ. सतीश बंसल ने बताया कि आरोपी युवक ने बैंक की नीली रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। – वहीं बैंक प्रबंधन ने इन आरोपों को नकार दिया है। पीड़ित ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत कर साढ़े 9 लाख रुपये से भरे बैग को गायब करने का आरोप लगाया है। इसलिए बैंक उनके रुपये वापस करवाए।