लहार। क्षेत्र में एक महिला के साथ चलती गाड़ी में दुष्कृत्य का मामला सामने आया हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती के साथ दुष्कृत्य का मामला 14 नवंबर का है, पर सोमवार को उसके पिता के बाहर से लौटने पर पुलिस में शिकायत की गई।
पुलिस के मुताबिक,मिहोना थाना क्षेत्र के बालाजी मन्दिर पर दर्शन करने आई युवती को कार सवार तीन लोगों ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और उसके साथ चलती गाड़ी में दुष्कृत्य को अंजाम दिया। युवती की उम्र 18 बर्ष बताई गई है।
जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को बंथरी गांव निवासी युवती को मंदिर से लौटते समय वहां पहले से मौजूद टाटा सफारी सवार तीन युवकों ने दबोच कर गाड़ी में बैठा लिया। तीनों ने बारी बारी से चलती गाड़ी में लडक़ी के साथ बलात्कार किया।
लडक़ी ने घर जाकर अपनी मां को सारी बात बताई। चूंकि उसके पिता बाहर गए हुए थे, इसलिए उन्होंने तब इसकी शिकायत नहीं की। बीते रोज युवती के पिता वापस आए तो उसने उन्हें सारा किस्सा सुनाया और पिता के साथ मिहोना थाना पहुंची।
सामूहिक दुष्कृत्य की रिपोर्ट मिलते ही एसडीओपी लहार तुरंत मिहोना थाना पहुंचे और पुलिस बल व थाना प्रभारी की टीम भेज कर दो आरोपी टिकू उर्फ सर्वेश त्यागी एवं सोनू त्यागी निवासी रौन को उनके घर से दबोच लिया।
वारदात के दौरान उपयोग की गई सफारी गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है। उसे पकडऩे के लिए संबंधित ठिकानों पर पुलिस टीम भेजी गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal