नई दिल्ली। महिला क्रिकेट में विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को विजयवाड़ा में हुए तीसरे अंतर्राष्ट्रीय ट्वंटी – 20 मुकाबले में मंगलवार को 15 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली।
वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में भारतीय टीम को 6 विकेट और दूसरे टी-20 में 31 रनों से मात दी थी।
वेस्टइंडीज ने अपने ओपनरों हैली मैथ्यूज (47) और कप्तान साराह टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारियों से चार विकेट पर 139 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत की तरफ से पूनम यादव ने 25 रन पर 2 विकेट, एकता बिष्ट ने 21 रन पर एक विकेट और झूलन गोस्वामी ने 21 रन पर एक विकेट लिया।
भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय अपने तीन विकेट मात्र 32 रन पर गंवा दिये थे लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 60 और वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 31 रन बनाकर भारत के लिए जीत की उम्मीद जगाई| अंततः भारतीय टीम तीन विकेट पर 124 रन ही बना सकी।
हरमनप्रीत ने 51 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाये लेकिन टीम को जीत की मंजिल पर नहीं पहुंचा सकीं। भारतीय टीम ने इससे पहले तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 3-0 से जीती थी लेकिन ट्वंटी – 20 फॉर्मेट में अपने पिछले प्रदर्शन को नहीं दोहरा सकी और विश्व चैंपियन की श्रेष्ठता के आगे समर्पण कर दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal