दिल्ली। पाकिस्तान की सेना ये हमला कश्मीर के मंजाकोट सेक्टर के राजौरी जिले में किया है। खबर लिखे जाने तक इस हमले में सेना का जवान बुरी तरह से घायल हुआ है। वहीं, भारतीय सेना ने तुरंत हमले का जवाब देते हुए पाक आर्मी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों के सेनाओं के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।
वहीं, दूसरी तरफ कश्मीर में तैनान एक जवान ने खुदकुशी कर ली। जवान की लाश उसके बैरक से बरामद की गई। जिस जवान की लाश मिली है उसका नाम अनिल बूरा बताया जा रहा है। वह जम्मू कश्मीर के मेंढर में तैनात था। उसका बैरक भी वहीं पर था। अनिल की उम्र कुल 23 साल बताई गई है। शुरुआती जांच में सुसाइड की बात सामने आई है। अनिल अपने बैरक में छत से लटका हुआ मिला था।