रेनेस । फ्रांस के उत्तर में स्थित रूआन में आग लगने से तेरह लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए हैं।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में घायल हुए अधिकतर पीड़ित युवा हैं जो जन्मदिन के उत्सव में हिस्सा लेने आए थे। यह घटना पेरिस के रुऑन शहर के बार में तब घटित हुई जब आधी रात के समय कुछ लोग जन्मदिन के उत्सव के लिए वहां इकट्ठा हुए थे। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में अब तक 13 लोगों को मृत घोषित किया जा चुका है।गृह मंत्री बैरनार कैजनोव ने एक बयान में बताया ‘आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।’ प्रशासन को मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal