Saturday , December 28 2024

फ्लाइट में एक शख्स ने किया कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश..

दुबई से लखनऊ आ रही एयर इंडिया फ्लाइट नंबर आईएक्स-194 के क्रू सदस्य और 150 यात्री उस समय दंग रह गए जब एक शख्स ने उड़ान के बीच में अपने सारे कपड़े उतारने शुरू कर दिए। बताया जा रहा है यह पुरुष यात्री 30 साल से ऊपर का है। कपड़े उतारने के बाद उसने नग्न अवस्था में विमान के अंदर चलना शुरू कर दिया। 

बिना रुकावट के विमान आगे बढ़ता रहा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ‘जैसे ही विमान के क्रू सदस्यों ने शख्स को नग्न अवस्था में विमान के अंदर चलते हुए देखा उन्होंने उसे पकड़ा और कंबल में लपेटा। शुरुआत में उसने इसका विरोध किया लेकिन स्टाफ किसी तरह उसपर काबू पाने में सफल रहा।’ दो क्रू सदस्यों ने जबरन शख्स को कंबल में लपेटा और उसे उसकी सीट पर बैठाया। वहीं विमान बिना रुकावट के लखनऊ की ओर बढ़ता रहा।

दुबई में हुआ काफी शोषण 

जानकारी के अनुसार विमान के लखनऊ लैंड करने के बाद रात में ही यात्री को सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया। अधिकारियों कि माने तो उसका पाकिस्तानी सहकर्मियों ने दुबई में काफी शोषण किया है क्योंकि वह वहां अकेला भारतीय नागरिक था। उसने बताया कि पाकिस्तानियों ने उसपर बहुत अत्याचार किए ताकि वह वापस चला जाए। गुस्से में उसने इस्तीफा दे दिया और भारत वापस आ गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com